IPL में PBKS vs KKR:वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया; हर्षित 3 विकेट ले चुके

IPL के 31वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना हो रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोलकाता ने मोईन अली की जगह एनरिक नॉर्त्या को प्लेइंग-11 में जगह दी। पंजाब में जोश इंग्लिस और जैवियर बार्टलेट को मौका मिला।

पंजाब ने 10 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। टीम से सूर्यांश शेडगे और शशांक सिंह पिच पर हैं। वरुण चक्रवर्ती ने जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया।

एनरिक नॉर्त्या ने नेहल वाधेरा को कैच कराया। वाधेरा ने 10 रन बनाए। ​​​​​हर्षित राणा ने प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर को कैच कराया। इंग्लिस ने 2, प्रियांश ने 22 और प्रभसिमरन ने 30 रन बनाए, श्रेयस खाता भी नहीं खोल सके।

पंजाब ने 10वें ओवर में छठा विकेट भी गंवा दिया। वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की पहली बॉल गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। मैक्सवेल बैकफुट पर गए, लेकिन बोल्ड हो गए। मैक्सवेल 10 गेंद पर 7 रन ही बना सके।

नेहल वाधेरा कैच आउट

पंजाब किंग्स ने 9वें ओवर में पांचवां विकेट भी गंवा दिया। एनरिक नॉर्त्या ने ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट पिच फेंका, वाधेरा ने पुल शॉट खेला, लेकिन स्क्वेयर लेग पोजिशन पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच हो गए। वाधेरा ने 10 रन बनाए।

पंजाब किंग्स ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर चौथा विकेट भी गंवा दिया। हर्षित ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ बॉल फेंकी। प्रभसिमरन ने कट शॉट खेला, लेकिन पॉइंट पर रमनदीप सिंह के हाथों कैच हो गए। प्रभसिमरन ने 30 रन बनाए। पंजाब ने पावरप्ले के 6 ओवर में 54 रन बनाए।

पंजाब किंग्स ने पांचवें ओवर में तीसरा विकेट भी गंवा दिया। वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की पांचवीं गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। जोश इंग्लिस ने स्वीप किया, लेकिन बोल्ड हो गए। वे 2 ही रन बना सके।

पंजाब ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट भी गंवा दिया। हर्षित राणा ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। श्रेयस अय्यर ने कट शॉट खेला, लेकिन डीप बैकवर्ड पॉइंट पर रमनदीप सिंह ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। श्रेयस खाता भी नहीं खोल सके।

पंजाब ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवाया। ओवर की दूसरी बॉल हर्षित राणा ने शॉर्ट पिच फेंका, प्रियांश आर्या ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल स्क्वेयर लेग की ओर चली गई। बाउंड्री पर रमनदीप सिंह ने आसान सा कैच पकड़ लिया। प्रियांश ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए।

पंजाब ने पहले ओवर में 4 रन बनाए

पंजाब किंग्स से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ओपनिंग करने उतरे। कोलकाता से वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर फेंका। पंजाब ने इस ओवर में 4 रन बनाए।

प्लेइंग-11 

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, जैवियर बार्टलेट, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट: विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्त्या।

इम्पैक्ट: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया, अनुकुल रॉय।

More From Author

बांग्लादेश के बारे मे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *