शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- सेवा पर्व स्वच्छ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, ‘स्वच्छ उत्सव’ के रूप में भी मनाएगा वन विभाग, 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान, UP में वन विभाग चलाएगा विशेष स्वच्छता अभियान, पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होगा पौधारोपण, 25 सितंबर को यूपी के हर जनपद में होगा पौधारोपण, शासन स्तर पर नोडल अधिकारी बने सचिव पर्यावरण, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (परियोजना) नामित, विभाग स्तर पर नामित किया गया नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराए जाएंगे आयोजन, बाघ मित्र, सारस मित्र, आदि भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

➡लखनऊ- यूपी को ग्लोबल पहचान देंगे एआई, बॉयोटेक, ग्रीन एनर्जी, एग्रीटेक आधारित उद्योग पहचान देंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखा है लक्ष्य, 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य, लखनऊ, नोएडा बनेंगे वैश्विक क्षमता केंद्र जीसीसी हब, रोजगार सृजन में एग्रीटेक,रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर रोल, ग्रामीण और शहरी विकास का संतुलन साधेगी सरकार

➡लखनऊ- भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सम्पूर्ण बहिष्कार, भारत समाचार के संपादकीय विभाग ने निर्णय किया, भारत-पाक मैच का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा, किसी तरह का अपडेट, कवरेज, परिणाम नहीं दिखाया जाएगा, भारत समाचार के दर्शकों की मांग के बाद फैसला, दर्शकों की मांग के चलते मैच का बहिष्कार किया जाएगा

➡लखनऊ- योगी सरकार की अनूठी पहल , द्यार्थी श्रमदान से सजाएंगे विद्यालय,छात्रावास, सर्वोदय विद्यालयों,छात्रावासों में श्रमदान अभियान शुरू, हर रविवार होगा श्रमदान, विद्यार्थी खुद सजाएंगे अपना परिसर, अनुशासन, सहयोग,जिम्मेदारी की सीख देंगे श्रमदान कार्यक्रम, सदनवार जिम्मेदारी से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा,स्वच्छता की ललक, बागवानी से विद्यालयों में खिलेगी हरियाली,पर्यावरण चेतना, डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए QR कोड से अपलोड होंगी तस्वीरें

➡लखनऊ-CM योगी से मिले गाजीपुर BJP प्रभारी राकेश त्रिवेदी, गाजीपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय रहे मौजूद, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु सिंह की सीएम से हुई मुलाकात

➡कानपुर- कानपुर में युवती ने सुसाइड की कोशिश की, छेड़छाड़ से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की, युवती ने शनिवार देर रात ऑलआउट पी लिया, गंभीर हालत में युवती हैलट अस्पताल में भर्ती, बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान युवती से छेड़छाड़, युवती ने बताया युवक उसके घर में घुस गए थे, युवती ने घर के बाहर निकलकर शोर मचाया, सुसाइड की कोशिश पहले से युवती ने वीडियो जारी किया, दो पक्षों में गाली गलौच की सूचना मिली थी-पुलिस, एक पक्ष की तहरीर पर दर्ज़ किया गया था केस-पुलिस, दूसरे पक्ष से छेड़खानी की शिकायत पर दर्ज़ की जा रही FIR, हैलट अस्पताल में युवती की हालत सामान्य-पुलिस, कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहती है युवती

➡महराजगंज- नेपाली दुल्हन ने फिल्मी अंदाज में पति की जान ली, लव मैरिज के 5 साल बाद पति की हत्या की, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद शव गोद में लेकर बाइक पर बैठी, बाइक पर शव लेकर दुर्घटना दिखाने की साजिश, SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की थी हत्या, निचलौल थाना पुलिस ने हत्यारे किए गिरफ्तार, ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी का था मृतक, महराजगंज सदर थाना क्षेत्र में की गई थी हत्या, निचलौल थाना क्षेत्र स्थित सड़क पर मिला था शव.

➡बिजनौर-महिला के ऊपर गुलदार ने किया हमला, खेतो पर काम कर रही थी महिला, हमले में महिला मीरा की हुई मौत, परिजन शव को डीएफओ कार्यालय लेकर पहुंचे, डीएफओ कार्यालय पर शव रखकर किया हंगामा, परिजनों ने 50 लाख के मुआवजे की मांग की, अबतक गुलदार के हमले से 4 लोगों की मौत, ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश, नजीबाबाद के जोगी रमपुरी क्षेत्र की घटना

➡जालौन -लापता बुजुर्ग प्लम्बर का नदी से बरामद हुआ शव, प्लम्बर का 4 दिन बाद पहूज नदी से बरामद हुआ शव, माधौगढ़ से हैंडपम्प सुधारने मध्यप्रदेश गया था प्लम्बर, प्लम्बर के बेटे ने जताई थी नदी में डूबने की आशंका, जानकारी लगते ही बुजुर्ग की खोजबीन में जुटी थी पुलिस, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सूपा गांव का मामला

➡कुशीनगर- खेल खेल में बच्चों के बीच हुआ विवाद , विवाद में 7 साल के मासूम की मौत, चौराहे पर खेलने गया था बच्चा- परिजन, कुछ बच्चों ने विवाद में पीटकर अधमरा किया, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हुई, हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार गांव का मामला

➡शाहजहांपुर- ट्रक में पीछे से टकराई कार, 2 की मौत, पीलीभीत के दो व्यापारियों की मौत, एक साथी भी गंभीर रूप से घायल, घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , कपड़े के व्यापार के लिए लखीमपुर जा रहे थे, थाना खुटार के लंगरपुर जंगल के पास हादसा

➡बलिया- तस्करों द्वारा शराब पिकअप भरी लूटने का मामला, SP ने मामले का लिया संज्ञान, 4 टीमों का किया गठन , पुलिस ने पिकअप, शराब, तस्करों को हिरासत में लिया, बैरिया थाने अंतर्गत का मामला

➡देहरादून-देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर, युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, युवक ने हरियाणा के दारोगा को मारी थी गोली, हरिद्वार में हरियाणा के दारोगा को गोली मारी थी, अब खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, लक्ष्मण चौक इलाके में छिपा था बदमाश

➡मऊ-अज्ञात बदमाशों ने दिनेश पर की फायरिंग, फायरिंग में बाल बाल बचे दिनेश सिंह , पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुटी, हलधहरपुर क्षेत्र के राजन पुर गांव का मामला

➡देहरादून-मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश ने की आत्महत्या, शनिवार को सुनील कुमार पर दर्ज हुआ था केस, बदमाश सुनील ने दारोगा को मारी थी गोली, एम्स ऋषिकेश में भर्ती दारोगा की हालत में सुधार, हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद से फरार था बदमाश, देहरादून में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, SSP देहरादून ने खुद घटनास्थल पर पहुंच की जांच

➡अमेठी-पति ने मंदिर में प्रेमी संग पत्नी की करा दी सगाई, ग्राम प्रधान की मौजूदगी में प्रेमी संग करवा दी शादी, मंदिर प्रांगण में पति ने प्रेमी संग करवा दी शादी, कमरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला

➡हापुड़-पुलिस ने 2 नाबालिग बच्चियों को किया बरामद, परिजनों की डांटने पर घर से चली गई थी दोनोंm, इंस्ट्राग्राम पर रील बनाने पर परिजनों ने डांटा था, दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोनों को किया बरामद, नगर कोतवाली में 3 दिन पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी

➡गाजीपुर-सियाराम के भाई शशिकांत उपाध्याय का बयान, अपने वायरल वीडियो पर बोले शशिकांत उपाध्याय, मेरे यहां कुछ गलत लोग आते थे, जिससे मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिससे मैंने कुछ गलत बोल दिया होगा, बिना तथ्यों के FIR नहीं कराना चाह रहा हूं, पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी में सही हुआ है

 

➡उन्नाव-गंगाघाट में पुलिस की गुंडई का मामला, दुकान साफ कर रहे दुकानदार पर पुलिस ने किया कहर, दुकानदार ने बाइक सवार 2 वर्दीधारियों पर लगाया आरोप, 2 वर्दीधारियों पर पैसे छीनने, पिटाई का आरोप लगाया, आकाश गुप्ता मुसाफिर कैफे चलाते हैं, बाढ़ का पानी भर जाने पर दुकान साफ कर रहे थे, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *