उत्तर प्रदेश मौसम न्यूज 19 अगस्त 2025: यूपी में गर्मी का सितम जारी है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। आने वाले दिनों में यह सिलसिला जारी रह सकता है। प्रदेश में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी के आसार है। उसके बाद भारी बारिश होने से राहत मिल सकती है।
लखनऊ: यूपी का मौसम 19 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। आम जनता इस गर्मी से कुछ ही दिनों में त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगी है। सोमवार को एक-दो जिले को छोड़कर कही भी बारिश नहीं हुई है। अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 35℃ के बीच रहा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशवासियों को अभी लगभग तीन दिन इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।उसके बाद भारी बारिश होने के कारण भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि उमस का सिलसिला जारी रहने वाला है। प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है। लेकिन इसमें अभी लंबा इंतजार है।19 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इसी तरह 20 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है, जबकि 21 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस तरह 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक कहीं भी भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो 22 अगस्त से प्रदेशवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। 22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बारिश का दायरा बढ़ते हुए अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं- कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। इन दोनों ही दिन लगभग सभी जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसका यलो अलर्ट जारी हुआ है।