शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का X पर पोस्ट, GST प्रैक्टिकल, पॉजिटिव एप्रोच के साथ हो- अखिलेश, GST का सबसे बड़ा सुधार यही होगा – अखिलेश, व्यापारियों का शोषण न करें – अखिलेश यादव,. राज्यों के साथ राजस्व न्याय किया जाए- अखिलेश

 

➡आगरा – फर्जी एसटीएफ बनकर किया व्यापारी का अपहरण, अपहरण कर मांगी गई 10 लाख की फिरौती , वॉशिंग पाउडर और चाय का व्यापार करता है पीड़ित, अनिल को भरतपुर ले जाकर रचा अपहरण का षड्यंत्र, सर्विलांस से लोकेशन मिली, पकड़े गए अभियुक्त, पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षित परिजनों को सौंपा, मार्केटिंग के बहाने ले गए थे आरोपी- पुलिस, भाई को शक होने पर दी थी पुलिस को जानकारी, पुलिस से बचने को अभियुक्त बार-बार बदलते रहे लोकेशन , अभिषेक, मानवेंद्र गिरफ्तार, गिरीश कटारा, विपुल शर्मा फरार, थाना ट्रांस यमुना टेढ़ी बगिया बजरंग नगर निवासी पीड़ित |

 

➡रायबरेली- एक वर्ष पूर्व बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, बीचों बीच सड़क धंसने से मचा हड़कंप, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी, मनिका रोज से नेहरू नगर मार्ग का मामला |

 

➡आगरा – घर में घुसकर हमला करने का आरोप, लोगों को आता देख बाइक सवार भागे, घर में तोड़फोड़, पथराव करने का आरोप , पुलिस ने घेराबंदी कर दो को पकड़ा, बाइक बरामद की, अन्य की तलाश जारी, शिकायत मिलने पर नामजद केस दर्ज, थाना एत्मादौला क्षेत्र का मामला |

 

➡आगरा- दो बाइकों की टक्कर में रिटायर्ड सैनिक घायल, हायर सेन्टर रेफर, खेडा राठौर थाने के सिमराई गांव के पास की घटना

 

➡बुलंदशहर- लोगों का राशन डकार रहे डीलर पर एक्शन, SDM सिकंदराबाद दीपक पाल की कार्रवाई , गांव भटपुरा की रेखा देवी का कोटा निलंबित, राशन कम देने, अभद्रता की मिली थी शिकायत, आपूर्ति निरीक्षक की जांच में आरोप सही पाए गए

 

➡रायबरेली- नहीं रुक रहा शस्त्र का प्रदर्शन, फायरिंग, युवक का अवैध तमंचे संग वीडियो वायरल, वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया, जगतपुर कस्बे का निवासी है युवक

 

➡झांसी – गांव में आदमखोर लकड़बग्घों का आतंक , बीते दिनों 8 बकरियों की जान ली , कल रात हमलाकर 6 बकरियों को मार डाला, लकड़बग्घों की संख्या करीब 4 है, छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा- ग्रामीण, रक्सा थाना क्षेत्र के मवर्ई गांव का मामला

 

➡कासगंज- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की जिलेभर में रौनक, सुबह से ही मंदिरों में साफ सफाई हुई, मंदिर परिसर में जुटे भक्तगण, किए दर्शन, जन्म के अवसर पर होगा महाआरती का आयोजन

 

➡हरदोई- बदमाशों द्वारा स्कूटी लूटने का मामला . बाइक सवार अज्ञात बदमाश CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी, कछौना थानाक्षेत्र के टूटियारा फ्लाई ओवर का मामला |

 

➡नोएडा – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , जवाबी कार्रवाई में आरोपी सोनू घायल, मोबाइल लूटने की घटना करता था आरोपी, 4 फोन, एक बाइक, तमंचा बरामद हुआ, बदमाश पर 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, थाना फेस 2 पुलिस ने की है कार्रवाई

 

➡अलीगढ़- एएमयू के बाबे सैयद पर फीस वृद्धि का विरोध, विरोध में छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी, धरना प्रदर्शन में फिर से लगे विवादित नारे, AMU इंतजामिया का बाहरी छात्रों पर आरोप, बाहरी छात्र कैंपस का माहौल खराब कर रहे- AMU, थाना सिविल लाइन इलाके के AMU का मामला |

 

➡मैनपुरी- 12 वर्षीय किशोर को दबंगों ने पीटा, अधमरा छोड़कर आरोपी हुए फरार, परिजनों को बेहोशी की हालत में मिला , शिकायत करने पहुंची मां को मारपीट की धमकी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बेबर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , बेबर थाना क्षेत्र के नवीगंज चौकी की घटना

 

➡हापुड़- हापुड़ में सर्राफा व्यापारी से ठगी, आभूषण बनाने के नाम पर ठगी, मां-बेटे पर सोना ठगने का आरोप, 2 किलो से अधिक सोना ठगने का आरोप, पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला |

 

➡हरदोई – बदमाशों द्वारा स्कूटी लूटकर फरार होने का मामला, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़े स्कूटी ले जाते बदमाश, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी, बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक को था रोका, मारपीट करके स्कूटी लेकर फरार हो गए बदमाश, कछौना थाना क्षेत्र के टूटियारा फ्लाई ओवर का मामला |

 

➡बुलंदशहर- शोषण का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या , पत्नी, ससुरालीजनों पर मानसिक शोषण का आरोप , आत्महत्या से पहले सोहित ने वीडियो बनाया , हजरतपुर की आरोपी महिला से किया था प्रेम विवाह , पुलिस मामले की जांच में जुटी, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरुपुर का मामला |

 

➡बाराबंकी- सरयू नदी में घड़ियाल का आतंक, घड़ियाल गांव के जानवरों को बना रहा निशाना , बाढ़ के चलते सरयू नदी से बाहर निकला घड़ियाल, नदी से बाहर निकाल कर गांव के पास मचा रहा आतंक, घड़ियाल का जानवर को निवाला बनाते वीडियो वायरल, सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र का मामला |

 

➡श्रावस्ती– महिला आयोग सदस्य ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, डॉ. प्रियंका मौर्या ने आश्रम पद्धति विद्यालय का किया निरीक्षण, डॉ. प्रियंका मौर्या ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दिए निर्देश, एनआरसी वार्ड में बच्चों व परिजनों से की बातचीत, |

 

➡वाराणसी- साइबर अपराधियों के सहयोगी गैंग का भंडाफोड़, साइबर अपराधियों को एक्टिवेटेड सिम देने का खुलासा, KYC के नाम पर फर्जी तरीके से करते थे सिम एक्टिवेट, सिम एक्टिवेशन के दौरान करते थे फर्जीवाड़ा, कोविड के बाद से अवैध कारोबार में संलिप्त थे आरोपी, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सैकड़ों फर्जी एक्टिवेट सिम साइबर अपराधियों को बेचे, आरोपी 1 हजार से 1500 में बेचते थे एक्टिवेटेड सिम , कूरियर, बस से वाराणसी से दिल्ली, अन्य राज्य में भेजते , वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र का मामला

 

➡हरियाणा- ज्योति मल्होत्रा का पाक कनेक्शन बेनकाब, जासूसी केस में चार्जशीट दाखिल की गई, ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी करने का आरोप, हरियाणा पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की , 2500 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई |

 

➡दिल्ली- थार कार सवार ने बाइक को टक्कर मारी, टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत , कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार, आरोपी थार कार ड्राइवर की तलाश में पुलिस, दिल्ली के मोतीनगर इलाके की घटना |

 

➡अल्मोड़ा – ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतगणना में गोलीकांड, गोलीकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया , SSP देवेंद्र पींचा के निर्देश में गठित हुई थी टीम, सभी आरोपी नैनीताल जिले के रहने वाले , थाना द्वाराहाट में केस दर्जकर पुलिस की कार्रवाई.

 

➡कोटद्वार – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की कांग्रेस प्रवक्ता को सलाह , धराली प्राकृतिक आपदा को लेकर सलाह , यह समय राजनीति करने का नहीं- हेमंत द्विवेदी , बल्कि आपदा प्रभावितों की मदद करने का- हेमंत |

 

➡उधम सिंह नगर – कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार का पुतला, राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, विमला सजवान के नेतृत्व में पुतला फूंका , टनकपुर पीलीभीत चुंगी का है मामला |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *