पंत-बुमराह बाहर, करुण नायर की एंट्री, 4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां (India vs England 5th Test) टेस्ट द ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 बदलाव के साथ उतरी है. जसप्रीत बुमराह के जगह प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हुई है. करुण नायर की वापसी हुई है. पंत की जगह ध्रुव जुरेल आए हैं.

शुभमन गिल ने टॉस जीत के बाद कहा,” हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते हम मैच जीतें. कल थोड़ा उलझन में था कि क्या करूं, आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन विकेट अच्छा लग रहा है. हम पहली पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजों के लिए यह अच्छी पिच होनी चाहिए. हमने तीन बदलाव किए हैं. पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह जुरेल, करुण और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है. हम हर मैच में जीत की उम्मीद करते हैं. खिलाड़ी अपना पूरा जोर लगाएंगे.”

    भारत इस टेस्ट सीरीज में पीछे चल रहा है. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत अगर इस मुकाबले में जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी. लेकिन अगर भारत हार जाता है तो वह यह सीरीज गंवा देगा. अगर मैच ड्रॉ होता है तब भी भारत यह सीरीज हार जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *