Mutual Fund SIP: 1, 2, 3, 4 और 5 हजार की SIP से 10 सालों में इतना पैसा बनेगाl

म्युचुअल फंड सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पैसे बचत करने का एक ऐसा तरीका हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति हर महीने निश्चित राशि जमा कर सकता हैं। इसके अलावा निवेशक अपने बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट के जरिए, एसआईपी में निश्चित रकम डिपॉजिट कर सकता हैं।

 

आप म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की एसआईपी में महीने दर महीने, हर 3 महीने, 6 महीने या फिर सालाना के अंतराल पर निवेश कर सकते हैं। बात रही इनवेस्टमेंट की तो आप अपनी आए यानि की अपनी इनकम के अनुसार मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना निवेश कर सकते हैं।

 

दरअसल, म्युचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) उन लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जो नियमित रूप से निवेश (Investment) करना चाहता हैं या फिर जिनकी मासिक इनकम काफी कम हैं।

1 हजार रुपए जमा करने पर कितने पैसे मिलेंगे

अगर आप हर महीने सिर्फ 1 हजार रुपए की बचत करके एसआईपी में 10 सालों तक निवेश करते हैं, तो आपको इन 10 सालों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद अनुमानित 12% ब्याज के हिसाब से 1 लाख 12 हजार 339 रुपए ब्याज मिलेगा और पूरी रकम 2 लाख 32 हजार 339 रुपए मिलेगी

2 हजार रुपए जमा करने पर कितने पैसे मिलेंगे

अगर कोई व्यक्ति मासिक 2 हजार रुपए 10 साल के लिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी की एसआईपी में जमा करते हैं, तो उन्हें 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब (Calculation) से 2 लाख 24 हजार 678 रुपए मिलेगा। जबकि मैच्योरिटी पर पूरी अमाउंट 4 लाख 64 हजार 678 रुपए मिलेगी।

3 हजार रुपए जमा करने पर कितने पैसे मिलेंगे

अगर कोई निवेशक हर माह मात्र 3 हजार रुपए की सेविंग करके एसआईपी में 10 सालों तक Invest करते हैं, तो आपको इन 10 सालों में 3 लाख 60 हजार रुपए Deposit करने होंगे। जिसके बाद 12% के हिसाब से 3 लाख 37 हजार 17 रुपए ब्याज मिलेगा और पूरी रकम 6 लाख 97 हजार 17 रुपए मिलेगी।

4 हजार रुपए जमा करने पर कितने पैसे मिलेंगे

अगर आप हर दिन 133 रुपए और महीने की 4 हजार रुपए की सेविंग करते हैं, तो यदि इन पैसों को एसआईपी में 10 साल तक लगातार निवेश करते हैं, तो आपको 4 लाख 80 हजार रुपए में 10 सालों में जमा करने होंगे। इसके बाद आपको रिटर्न के रूप में 4 लाख 49 हजार 356 रुपए मिलेंगे और पूरे पैसे ₹9,29,356 रुपए मिलेंगे

5 हजार रुपए जमा करने पर कितने पैसे मिलेंगे

आप एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार बताया गया है। मान लीजिए आप हर महीने 5 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 6 लाख रुपए पूरी अमाउंट निवेश करनी होगी। इसके बाद मेच्योरिटी पर ₹5,61,695 रुपए रिटर्न मिलेगा। जबकि पूरी अमाउंट ₹11,61,695 रुपए मिलेगी।

 

More From Author

Wheelchair basketball.

Mutual Funds में SIP करें या Lump Sum , पर निवेश करनें से पहले इन 6 बातों को जरुर देंखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *