सत्ता में बैठी कोई भी सरकारें पेंशनरों / कर्मचारियों की हितैषी नही रही, मिलने वाली सुविधाओं की लगातार हो रहीं कटौती

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा-वाराणसी की मासिक बैठक रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पी०डब्लू०डी० पर सुबह 10.30 बजे से जिलाध्यक्ष इं० एस० डी० मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम नये सदस्यों का परिचय कराया गया तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। तदोपरान्त माह सितम्बर में जन्में सदस्यों का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर उत्साह पूर्वक उनकी आरोग्यता व दीर्घायु होने की मंगलमय कामना के साथ जन्म दिन मनाया गया। तत्पश्चात् जिलामंत्री द्वारा पिछली कार्यवाही पढ़कर सदन में सुनाई गई, जिसकी सर्वसम्मत से करतल ध्वनि के साथ पुष्टि की गई। बैठक में वक्ताओं द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पेंशनरों को जो सुविधाएं पूर्व से मिलती चली आ रही थी, भाजपा शासन में उसमें भी लगातार कटौती की जा रही है। वैसे सत्ता में बैठी हुई कोई भी सरकारें कभी भी पेंशनरों / कर्मचारियों की हितैषी नही रही हैं। आज तक पेंशनरों व कर्मचारियों को जो लाभ मिला है वह संघर्ष के बल पर ही मिला है। एक बार पुनः अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष करने का समय आ गया है। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि 11 सितंबर 2024 को लखनऊ में होने वाले संस्था के प्रान्तीय अधिवेशन में शाखा-वाराणसी के पदाधिकारी/आजीवन सदस्य अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करेंगें तथा प्रान्तीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी के माध्यम से प्रदेश सरकार को पेंशनरों की एक लम्बे अर्से से लम्बित चली आ रही मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए संघर्ष का शंखनाद कर दिया जायेगा।

More From Author

पाकिस्तानी आर्मी चीफ का बड़ा कबूलनामा ‘करगिल युद्ध में हमारे बहुत से सैनिक…’,

आज का मुख्य खबर——।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *