शाम 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे ईको गार्डन , कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे अजय राय , ईडी दफ्तर का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेसी

➡ललितपुर- डायरिया से आदिवासियों के 3 बच्चों की मौत का मामला, सीएमओ का आदिवासियों को लेकर अमर्यादित बयान,महरौनी में तीन बच्चों की मौत के बाद सीएमओ ने दिया बयान ,आदिवासी गंदगी में रहते है इसलिए हुई मौत- सीएमओ ,डायरिया से मौतों पर CMO ने आदिवासियों को ठहराया जिम्मेदार,जागरूकता अभियान और संचारी रोग अभियान की खुली पोल ,अब तक एक दर्जन गांव के 12 बच्चों की हो चुकी मौत ,डायरिया से मौतों पर प्रधान ,सेकेट्री, सफाईकर्मी होंगे जिम्मेदार-DM , मौत होने पर जिम्मेदारों पर होगी निलंबन की कार्रवाई-डीएम

➡सहारनपुर- सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी ने मंडलीय समीक्षा बैठक की,जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अफसरों से साथ की समीक्षा ,जनता से सरकारी योजनाओं का फीड बैक लें- सीएम योगी ,जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर समन्वय बनाएं- सीएम ,जनता की समस्याओं का ससमय कराएं समाधान- सीएम,‘सुनिश्चित करें सबको सरकारी योजनाओं का लाभ मिले’ ,विकास कार्यों में किसी तरह की न हो लापरवाही-सीएम ,समय से पूरे हो विकास कार्य, गुणवत्ता का रखें ध्यान-CM , महिला संबंधी अपराधों पर शत प्रतिशत अंकुश , लगाएं-CM, ‘अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें महिला बीट अधिकारी’

➡सीतापुर – शिक्षकों से भरी वैन पर बदमाशों ने किया हमला, बाइक सवार बदमाश करते रहे वैन रोकने का प्रयास,वैन न रोकने पर बदमाशों ने गाड़ी के शीशे को फोड़ा ,वैन में दो शिक्षक के साथ दो शिक्षिकाएं थी सवार , शिक्षकों में दहशत का माहौल पुलिस से की शिकायत,मिश्रिख सिधौली मार्ग संदना थाना क्षेत्र का मामला

➡महोबा- लापता चरवाहे का बांध में उतराता मिला शव, पैर फिसलने से चरवाहे की मौत की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा ,चरख़ारी कोतवाली के शिवहार बांध की घटना

➡गाजियाबाद- कल मुख्यमंत्री योगी हिंदी भवन में बैठक करेंगे,भाजपा संगठन द्वारा बैठक को लेकर तैयारी शुरू ,सांसद और पार्षद भी बैठक का होंगे हिस्सा ,मंत्री बृजेश सिंह , कपिलदेव अग्रवाल रहेंगे मौजूद ,नरेंद्र कश्यप, सुनील शर्मा सांसद अतुल गर्ग रहेंगे मौजूद , महापौर सुनीता दयाल भी बैठक में उपस्थित रहेंगी

➡बुलंदशहर- पूर्व MLA बंशी पहाड़िया को 3 साल 11 महीने की सजा, साल 2022 में खुर्जा कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला, बंशी पहाड़िया समेत 450 अज्ञात व्यक्तियों पर दर्ज थी FIR,MP-MLA विशेष कोर्ट में दोष सिद्ध होने पर सुनाई सजा , कोर्ट से न्यायिक हिरासत में बंशी पहाड़िया को भेजा जेल

➡अमेठी – पुलिस भर्ती परीक्षा कराने के लिए रोडवेज ने कमर कसी,रोडवेज मुफ्त में भर्ती केंद्र तक पहुंचाने के लिए तैयार ,पड़ोसी जनपदों में भी रोडवेज बसों को भेजा जाएगा ,15 दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा का स्पेशल पखवाड़ा चलाया जा रहा ,परिचालक को 15 दिन अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, 4500 किलोमीटर के लिए 3000 रुपए प्रोत्साहन राशि

➡झांसी – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन ,हिंदूवादी संगठनों ने निकाला जुलूस ,बड़ी संख्या में मशालें लेकर किया प्रदर्शन कलेक्ट्रेट पहुंचकर पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ, हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ डीएम को ज्ञापन दिया, प्रधानमंत्री से की बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा की मांग

➡फतेहपुर- SBI ब्रांच में लगे जनरेटर की बैटरी चोरी, वीडियो के आधार पर जनरेटर के मालिक ने दोनों को पकड़ा ,सरसई गांव के बताए जा रहे दोनों अभियुक्त ,मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस , खागा कस्बे की SBI ब्रांच का मामला

➡अयोध्या- महिला ने की योगी की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक,महिला को शौहर ने पहले जलाया फिर दिया तीन तलाक ,बहराइच की युवती का अयोध्या के अरशद से हुआ था निकाह ,अयोध्या को देख युवती ने सीएम योगी की करी थी तारीफ ,पीड़िता पुलिस से कर रही कार्रवाई करने की फरियाद,पीड़ित महिला का अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा , कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा मोहल्ले का मामला

➡बस्ती- 12 सेंटरों पर एकसाथ जिले में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा,12 सेक्टर, 12 जोनल मजिस्ट्रेट की लगाई गयी है ड्यूटी ,12 केंद्रों पर 41 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल ,पहली पाली 10 बजे, दूसरी पाली 3 बजे से परीक्षा होगी , CCTV की निगरानी में परीक्षा, कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग

➡देवरिया – 10 सेंटरों पर पुलिस भर्ती परीक्षा होगी संपन्न,जिला प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर की तैयारियां ,छात्रों के लिए लगाई गई 117 रोडवेज बसें , सरकारी बसों में फ्री में यात्रा कर सकते हैं परीक्षार्थी

➡बलरामपुर- डीएम ने किया महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश, बढ़ेगी लेबर रूम, एसएनसीयू में बेड की संख्या- डीएम, डीएम ने बिल्डिंग ब्लॉक को संचालित करने के दिए निर्देश

➡वाराणसी- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंद, हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग,बांग्लादेश की घटना के खिलाफ किया प्रदर्शन , बांग्लादेश की घटना के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

➡सितारगंज- कंटेनर ने 3 बाइक सवारों को मारी टक्कर,हादसे में 1 महिला की मौत,2 गंभीर घायल ,बाइक पर 2 महिलाओं समेत पुरुष था सवार ,बाइक में टक्कर मारने का CCTV आया सामने , सितारगंज में एनएच 125 पर हुआ हादसा

➡प्रतापगढ़- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत,दोपहर में बारिश के दौरान हुआ हादसा ,बारिश के दौरान खेत में पानी बांधने गया था युवक , प्रशासन के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा , कुंडा के वजीरपुर कुड़िया गांव में हुई युवक की मौत

➡गैरसैंण- विधानसभा में 2024-25 का अनुपूरक बजट पेश हुआ, उत्तराखंड का 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश,सेंट्रल फंडेड प्रोजेक्ट में 1531.65 करोड़ का बजट रखा ,आपदा प्रबंध विभाग में SDRF के लिए 718.40 करोड़ ,समग्र शिक्षा के अन्तर्गत 697.90 करोड़ बजट रखा गया,नगरीय अवस्थापना के लिए 192.00 करोड़ का बजट ,गैर-सरकारी महाविद्यालयों को अनुदान 100.03 करोड़ ,अटल आयुष्मान योजना पेंशनर के अन्तर्गत 100 करोड़ ,ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए 96.76 करोड़ का बजट रखा ,अग्निशमन सेवाओं के विस्तार के लिए 71 करोड़ का बजट, नाबार्ड पोषित मार्गों-पुलियों का अनुरक्षण के लिए 50 करोड़

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशा का बड़ा बयान,,दिल्ली को नर्क बना दिया गया है- मंत्री आतिशी, दिल्ली जल बोर्ड में कृत्रिम वित्तीय संकट आया-आतिशी, ‘सीवेज ओवरफ्लो कई बीमारियों का प्रजनन स्थल है’ , जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को फटकार लगाई, मंत्री ने उत्तम नगर में प्रभावित इलाकों का दौरा किया

More From Author

बड़ी खबरें……………….*

‼️ यूपी में 17 एएसपी के तबादले ‼️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *