रात 8 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर भीषण हादसा,बेकाबू पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा,हादसे में महिला सरिता देवी की मौत,बेटा गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती,
हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार,लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ-पंजाब के बाढ़ पीडतों के लिए हुई मीटिंग,हिंदू मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की मीटिंग,बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाया जाएगा फंड,पंजाब बाढ़ पीड़ितों की जाएगी हरसंभव मदद.

➡नोएडा- पानीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोएडा में मारा छापा,डॉ राजश्री जसूजा के क्लीनिक पर मारा छापा,सेक्टर-37 में लाल मार्किट के अंदर है क्लीनिक, पानीपत से 4 डॉक्टर की टीम, सेन्टर पर छापा, हरियाणा पुलिस और नोएडा पुलिस मौजूद रही, भारत स्कैनिंग सेन्टर के नाम से क्लीनिक,सेन्टर पर पैसे लेकर भ्रूण लिंग की जांच, महिला डॉक्टर समेत 5 लोग हिरासत में.

➡नोएडा- पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल नोएडा पहुंचे,स्ट्रीट डॉग के काटने के मामलों को लेकर पीसी,‘दिल्ली एनसीआर में घटनाएं बढ़ती जा रही है’,‘स्ट्रीट डॉग के काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही’,स्ट्रीट डॉग को लेकर कोई ठोस इंतेज़ाम नहीं-विजय,नोएडा में एक भी शेल्टर होम नहीं बनाया गया-विजय.

➡मेरठ-निर्माणधीन कॉलोनी में डकैती का खुलासा, डकैती डालने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, सुरक्षा गार्ड मजदूरों को बंधक बनाकर डकैती,6 कुंतल एल्युमिनियम का तार ले भागे थे, आसपास के कई जिलों में करते थे वारदातें,7 लाख का तार, तमंचा,पिकअप गाड़ी बरामद,लोहिया नगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में महिला पानी की टंकी पर चढ़ी, टंकी पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा,जमानत पर रिहा होते महिला टंकी पर चढ़ी,गलत बैनामा कराने के मामले मे जेल गई थी,टंकी पर चढ़कर जमीन पर कूदने का किया प्रयास,महिला ने पुलिस पर लगाये गलत विवेचना के आरोप,पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर नीचे उतारा,थाना क़्वार्सी क्षेत्र की घटना.

➡उन्नाव- गंगाघाट में लूट का मामला,लुटेरों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित,नन्हकू यादव, संतराम पर इनाम घोषित,जिस घर मे नौकरी करता था उसी घर में लूट,लुटेरे लाखों की नगदी, रिवाल्वर ले गए थे लूट,दो लुटेरों को मुठभेड़ में किया जा चुका अरेस्ट,गंगाघाट कोतवाली के डाकतार कॉलोनी का मामला.

➡मिर्जापुर-खबर का असर,SBI के पूर्व बैंक मैनेजर पर केस दर्ज,पूर्व बैंक मैनेजर और कर्मचारी पर केस,धोखाधड़ी का मुकदमा किया गया दर्ज,सोना धोखाधड़ी से हड़प लिया गया,गोल्ड लोन के एवज में जमा सोना हड़पा,लालगंज क्षेत्र में स्थित एसबीआई की शाखा.

➡बांदा-खाद की पर्याप्त उपलब्धता के दावों की खुली पोल, खाद क्रय केन्द्रों पर खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें,खाद के लिए लग रही किसानों की लंबी-लंबी लाइनें, पूरे दिन लाइन लगाने के बाद भी नहीं मिल रही खाद,बबेरू सहकारी समिति का मामला.

➡कानपुर- महादेव मंदिर में युवक को शिवभक्तों ने पीटा, साधना कर रहे युवक को शिवभक्तों ने पीटा, पिटाई के बाद शिवभक्तों ने पुलिस को सुपुर्द किया, पुलिस युवक को अपने साथ पुलिस चौकी ले गई, काले कपड़े से मुंह ढककर साधना कर रहा था युवक, पारा थाना क्षेत्र के गंगापुर महादेवन मंदिर का मामला

➡अलीगढ़ – रेलवे के अधिकारियों ने वेंडर पकड़े, अवैध रूप खाद्य सामिग्री बेच रहे वेंडर पकड़े, वेंडरों से कोई अनुमति पत्र, वैध प्रमाण नहीं मिला, अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर की गई कार्रवाई

➡अलीगढ़ – महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, छात्र,छात्राओं को दी योजनाओं के बारे में जानकारी, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी, स्कूल के अंदर कार्यशाला का किया गया आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *