➡दिल्ली-लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे पीएम मोदी, संसद का ये सत्र भारत के गौरवगान का है-PM, ये भारत के विजयोत्सव का सत्र है- पीएम, आतंक को मिट्टी में मिलाने का विजयोत्सव-PM, मैं सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं-PM, 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति की जीत-PM, 140 करोड़ भारतीयों के स्वर में मेरा स्वर है-PM, सिंदूर की सौगंध पूरा करने का विजय उत्सव-PM, निर्दोष लोगों को नाम पूछकर मारा गया- पीएम, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी- पीएम, भारत के लोगों ने साजिश को नाकाम कर दिया-PM, ‘आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया था’, सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई थी- PM ,सेना की क्षमता,सामर्थ्य पर पूरा भरोसा- पीएम, आतंक के आकाओं की नींद उड़ गई है- पीएम, पाक को बड़ी कार्रवाई का अंदाजा लग गया था-PM, हमने मारा,पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया- पीएम, 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला लिया- पीएम, ‘पाक के कोने कोने में आतंकी अड्डे धुआं धुआं किए’, ‘पाक की न्यूक्लियर धमकी को हमने झूठा साबित किया’, परमाणु धमकी के सामने हम झुकने वाले नहीं-पीएम, पाक के एयरबेस आज भी ICU में पड़े है- पीएम, 10 साल की तैयारी का हमें फायदा मिला- पीएम, आज तकनीक आधारित युद्ध का युग है- पीएम, हमारी तीनों फौजों ने पाक के छक्के छुड़ाए-पीएम, उनको पता था भारत आएगा,मार के जाएगा-PM‘अगर भारत पर आतंकी हमला तो हम जवाब देंगे’,m पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार हुआ- पीएम, किसी देश ने कार्रवाई करने से नहीं रोका- पीएम, केवल 3 देश पाक के समर्थन में आए- पीएम मोदी, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला- पीएम, कांग्रेस मुझ पर निशाना साध रही थी- पीएम, ‘कांग्रेस का छिछोरापन देश का मनोबल गिरा रहा था’, कांग्रेस को भारत के सामर्थ्य पर भरोसा नहीं-पीएम, कांग्रेस लोगों के दिलों में जगह नहीं बना सकती-PM, 10 मई ऑपरेशन सिंदूर रोकने की घोषणा की-PM, सेना ने 100 फीसदी लक्ष्य को पूरा किया- पीएम, हमारा लक्ष्य आतंकी और आतंकियों के आका थे-PM, पाकिस्तान को घुटनों पर आने पर मजबूर किया-PM, सालों तक याद रखने वाला जवाब दिया- पीएम, पाकिस्तान के DGMO ने भारत से गुहार लगाई-PM, पाक DGMO ने ऑपरेशन रोकने की गुहार लगाई-पीएम, पाकिस्तान की DGMO गिड़गिड़ाया था -पीएम, ‘दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा’, वेंस से बातचीत को लेकर बोले पीएम मोदी, ट्रंप ने मुझसे बात करने की कोशिश की- पीएम, अमेरिकी राष्ट्रपति से कोई बात नहीं हुई-पीएम, मैं फिर दोहराता हूं, ऑपरेशन सिंदूर जारी है-PM, किसी नेता ने युद्ध रोकने को नहीं कहा-पीएम, भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है-पीएम मोदी, जेडी वेंस ने मुझे 3-4 बार फोन किया- पीएम, ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी ने खारिज किया, हम गोली का जवाब गोले से देंगे-पीएम मोदी, पाक ने दुस्साहस किया तो करारा जवाब देंगे-PM, सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सबूत मांगे थे-PM, सेना का विरोध कांग्रेस का पुराना रवैय्या- पीएम, कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी है-PM, एयर डिफेंस सिस्टम की चर्चा दुनियाभर में है-PM, पाक के इरादों को आसमान में चूर चूर किया-PM, पाकिस्तान ने 1000 मिसाइल,ड्रोन छोड़े थे- PM, पाकिस्तान के झूठ को हमने बेनकाब किया-PM, ‘विदेश मंत्री के बयान भी कांग्रेस को स्वीकार नहीं’, कांग्रेस की गलती की सजा देश भुगत रहा है-PM सिन्धु जल समझौता नेहरु ने किया- पीएम, सिन्धु के पानी पर देश का हक था- पीएम, जल समझौते से भारत का विकास रुका-पीएम, 2014 से पहले देश में असुरक्षा का माहौल था-PM
➡लखनऊ-अवैध प्लाटिंग पर LDA का चला बुलडोजर, गोसाईंगंज, काकोरी में गरजा बुलडोजर, सात अवैध प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त, LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई,एलडीए जोन 2-3 की टीम ने की कार्रवाई
➡लखनऊ-डिंपल यादव पर टिप्पणी से भड़के अबू आसिम आज़मी, आपके नाम से मौलाना निकाल देना चाहिए, मौलाना के नाम पर कलंक है आप
➡लखनऊ-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने शंकरपुरी ने लगाई चौपाल, फरद के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दुःख की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है, 8 साल के फरद की करंट लगने से हुई थी मौत, पीड़ित परिवार को मुआवजे के निर्देश भी जारी किए
➡दिल्ली-लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित हुई, कल सुबह 11 बजे तक लोकसभा स्थगित हुई
➡आगरा -नदियों में बढ़े जलस्तर को लेकर पुलिस सतर्क, ACP ने फोर्स के साथ लिया जायजा, नदी किनारे बसे लोगों से एहतियात की अपील, अनावश्यक नदी के किनारे नहीं जाएं लोग, बारिश के चलते उटंगन नदी उफान पर, खेरागढ़ इलाके की उटंगन नदी पर सतर्कता
➡वाराणसी- फायरिंग करने वाले युवक गिरफ्तार, 4 अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल, अंडे की दुकान पर दो लोगों के बीच विवाद, युवकों ने अवैध असलहे से की थी फायरिंग, युवक ने भागकर बचाई थी मौके से जान, आरोपियों से अवैध असलहा, कारतूस बरामद, सिंधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बारंबा का मामला
➡अलीगढ़ -राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि में अनियमिताओं का आरोप, विद्यार्थी परिषद और छात्रों ने कैंपस में की तोड़फोड़, वाइस चांसलर के सामने लगाए नारे, कई थानों का फोर्स और PAC मौके पर पहुंचा , 6 घंटे तक कैंपस में चला हंगामा और प्रदर्शन, थाना लोधा क्षेत्र के विश्वविद्यालय का मामला
➡सितारगंज में किसान की गोली मारकर हत्या, नशे में धुत आरोपी ने किसानों को मारी गोली, सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सितारगंज के सैनजनी गांव में हुआ मर्डर
➡प्रयागराज-गंगा और यमुना का बढ़ रहा जल स्तर, हनुमान मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा बाढ़ का पानी, संगम के लेटें हनुमान मंदिर का बंद कपाट, महंत बलवीर गिरी ने पूजा कर बंद किया कपाट
➡कुशीनगर -भाजपा नेता द्वारा SDO से बदसलूकी के मामला, भाजपा नेता पर FIR दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन शुरू , भाजपा नेता अजय राय की गिरफ्तारी की मांग, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सत्याग्रह , तमकुही विद्युत उपखंड पर कर रहे विरोध प्रदर्शन, अजय राय ने SDO शुभम अग्रहरि से की थी बदसलूकी , दोनों ओर से थाने में दी गई है तहरीर, SDO पर भी उपभोक्ता को गाली देने का आरोप
➡आजमगढ़-भाला मारकर युवक की निर्मम हत्या, कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद में हिंसा, जबरदस्त मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, एक युवक हत्या, अन्य दो गंभीर घायल , मृतक की पहचान मनीराम निषाद के रूप में हुई, पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी, महाराजगंज के जामुनी हवा देवड़ा जदीद गांव का मामला
➡इटावा-सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान, भाजपा के मंत्री धरने पर बैठने को मजबूर-शिवपाल, बीजेपी के मंत्रियों की सुनवाई नहीं होती है, आम आदमी की कहां सुनवाई होगी, ‘तहसील,थाने में बिना पैसे दिए काम नहीं होता है’, यहां इस समय लोग बहुत परेशानी में है-शिवपाल
➡बलिया-ABVP कार्यकर्ताओं की दबंगई, डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे , एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट तक समझाने में लगे, मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा भी पहुंचे , जनसुनवाई के दौरान हूटिंग करते पहुंचे थे DM कार्यालय, गार्डों द्वारा हूटिंग से मना करने पर कार्यकर्ता नाराज, ABVP कार्यकर्ता ने कोतवाली इंस्पेक्टर से भी अभद्रता की