झारखंड: Hemant Soren से मिलने पहुंचे मंत्री-विधायक, Champai Soren को लेकर सियासी हलचल तेज

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पाला बदलने की तैयारियों के बीच बुधवार को भी राज्य में राजनीतिक हलचल तेज रही। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर मंत्रियों और विधायकों ने पहुंचकर ना सिर्फ एकजुटता प्रदर्शित की, बल्कि इस दौरान राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों के अलावा विभिन्न योजनाओं पर भी विमर्श किया।

पूरे दिन मंत्रियों और विधायकों का सीएम आवास आना-जाना जारी रहा। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और भाकपा (माले) के विधायक उनसे मिलने पहुंचे। सबों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों पर सीएम का ध्यान आकृष्ट दिलाया। मंत्री कुमार मिथिलेश ठाकुर और बन्ना गुप्ता भी इस दौरान मौजूद रहे। चंपई सोरेन की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई।

विधायकों ने कहा – हम हेमंत सोरेन के साथ

चंपई सोरेन से जुड़े सवाल पर भाकपा (माले) के बगोदर से विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि यह पहला और अंतिम मामला नहीं है। चुनाव नजदीक आएगा और इसमें और तेजी आएगी। कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोनगाडी ने कहा कि गठबंधन एकजुट है और हर परिस्थिति में एकजुट रहेगा। सभी हेमंत सोरेन के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *