Today: Tuesday, July 8 2025

कल महाराष्ट्र बंद रहेगा: किसने किया आह्वान, क्‍या है वजह; क्‍या खुलेगा और कौन-सी सेवांए रहेंगी ठप?

भारत बंद के तीन बाद अब महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) ने ठाणे जिले के बदलापुर की घटना को लेकर 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इसकी जानकारी दी है। महाराष्ट्र बंद के दौरान राज्य में क्‍या-क्‍या खुलेगा और कौन-सी सेवाएं बंद रहेंगी यहां पढ़िए …

 महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) ने ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्‍कूल में बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म के मामले को लेकर 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है।  बुधवार को एक बैठक के दौरान इसका फैसला लिया गया।

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में लोग परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।  बदलापुर की घटना किसी और शहर में न हो, इसलिए एमवीए ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।

गूगल ट्रेंड में टॉप पर महाराष्ट्र बंद

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद आह्वान किया है। गूगल ट्रेंड में सुबह से ही महाराष्‍ट्र बंद टॉप ट्रेंड में बना हुआ है।

24 अगस्त को क्‍या-क्‍या बंद रहेगा?

इस बारे में सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि, एहतियातन स्‍कूल और कॉलेजों के बंद रह सकते हैं। 24 अगस्त को शनिवार है तो ज्यादातर सरकारी संस्थानों की छुट्टी होती है।

क्या बसें और मेट्रो नहीं चलेगी?

महाराष्ट्र सरकार ने अभी बस और मेट्रो को लेकर भी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं यिका है। यूं तो बस और मेट्रो का संचालन सामान्य दिनों की तरह ही होगा। अगर किसी तरह की अराजकता की स्थिति बनी तो बस और मेट्रो का संचालन रोका जा सकता है।

बैंक खुलेंगे या नहीं ?

24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के अनुसार,  महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है। इसके अलावा, रविवार, राष्ट्रीय अवकाश और क्षेत्रीय छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं।

More From Author

अनिल अंबानी शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन:₹25 करोड़ का जुर्माना भी लगा, शेयरों में 14% तक की गिरावट

मोदी सरकार का बड़ा फैसला; UPS को दी मंजूरी, बेसिक सैलरी का 50% मिलेगी पेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *