एमजी विंडसर ईवी कार

एमजी विंडसर ईवी लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट अपडेट

एमजी विंडसर ईवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। विंडसर ईवी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से मिलेगी। विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू होगी।

विंडसर ईवी की प्राइस कितनी है?

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। विंडसर ईवी की वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट की घोषणा होनी अभी बाकी है।

एमजी विंडसर ईवी कितने वेरिएंट्स में उपलब्ध है?

एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है:

  • एक्साइट

  • एक्सक्लूसिव

  • एसेंस

 

एमजी विंडसर ईवी का साइज कितना है?

विंडसर ईवी का साइज इस प्रकार है:

  • लंबाई: 4295 मिलीमीट

  • चौड़ाई: 1850 मिलीमीटर

  • ऊंचाई: 1677 मिलीमीटर

  • व्हीलबेस: 2700 मिलीमीटर

  • बूट स्पेस: 604 लीटर तक

एमजी विंडसर ईवी की सीटिंग कैपेसिटी कितनी है?

विंडसर ईवी 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसकी पीछे वाली सीटों के लिए 135 डिग्री रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है।

एमजी विंडसर ईवी में कौनसे फीचर दिए गए हैं?

विंडसर इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी की रेंज कितनी है?

एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 331 किलोमीटर तक बताई गई है। विंडसर ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 55 मिनट में चार्ज हो सकती है।

एमजी विंडसर ईवी कितनी सुरक्षित है?

इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी कितने कलर में उपलब्ध है?

विंडसर ईवी चार कलर: स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बैज, और टर्कुइज ग्रीन में उपलब्ध है।

क्या एमजी विंडसर ईवी खरीदनी चाहिए?

अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं जो प्रैक्टिकल और कंफर्टेबल हो और उसकी सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा हो तो आप एमजी विंडसर ईवी ले सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में अच्छे खासे प्रीमियम फीचर और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी का कंपेरिजन किनसे हैं?

एमजी विंडसर ईवी की टक्कर एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी से है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से भी है। इस प्राइस रेंज में इसका कंपेरिजन टाटा पंच ईवी से भी है।

एमजी विंडसर ईवी प्राइस

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है। विंडसर ईवी 1 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें विंडसर ईवी एक्साइट बेस मॉडल है और एमजी विंडसर ईवी एक्साइट टॉप मॉडल है।

 

More From Author

बजाज हाउसिंग फाइनेंस में लगाया है पैसा, तो इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

इंतजार करतीं ममता… डॉक्टरों के बायकॉट पर बोलीं CM- मैं इस्तीफा देने को तैयार l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *